
खबर सहारनपुर की बेहट तहसील के मिर्जापुर से
थाना मिर्ज़ापुर पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा
पुलिस ने 497 ग्राम अवैध चरस सहित एक आरोपी दबोचा..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम शामिल उपनिरीक्षक राजेश ने अपनी टीम के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान अभियुक्त नदीम पुत्र नाज़िम निवासी रायपुर थाना मिर्ज़ापुर ज़िला सहारनपुर को ईदगाह मिर्ज़ापुर के गेट के सामने से गिरफ्तार किया है! पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्ज़े से 497 ग्राम अवैध चरस बरामद की है! पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह ने कहा कि अवैध नशीले मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़