जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दागी ने जानकारी देते हुए बताया

लोकेशन टीकमगढ़

रिपोर्टर

महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

 

जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दागी ने जानकारी देते हुए बताया

जतारा पुलिस को 22/12/2024 को रात के गस्त के दौरान एक नीले रंग की फोर व्हीलर गाड़ी मारुति 800 टीकमगढ़ तरफ से आ रही मारुति गाड़ी वाले ड्राइवर ने जैसे ही पुलिस की गाड़ी देखकर वह भागने लगा तो पुलिस को शंका पैदा हुई जब उस मारुति गाड़ी का पीछा किया तो खरगापुर रोड पर ग्राम पंचायत कंदवा की ओर गाड़ी मोड़ दी मारुति का ड्राइवर खेतों में छोड़कर रात काअंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ

जब पुलिस ने गाड़ी को चेक की तो गाड़ी में 19 पेटी शराब अवैध लोड मिली गाड़ी में शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं मिले 19 पेटी मदिरा कुल 947 क्वार्टर जिसकी मात्रा 170 लीटर और इसकी कीमत 90170 आंकी गई है और मारुति 800 फोर व्हीलर की कीमत 250000 रुपए की बताई गई है आरोपी फरार हो गया है जतारा थाना ने आरोपी के विरुद्ध शराब अधिनियम की धारा 34/2 आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है

Leave a Comment