
दुद्धी में चल रहे अवैध अस्पतालों से जांच के नाम पर वसूली कर अधिकारी चलते बने
बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर बिल्डिंगों में चल रहे हैं अवैध अस्पताल
अधिकारी मालामाल, आए दिन अस्पताल में मरीजों की होते रहती है मौतें
दुद्धी सोनभद्र l कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध अस्पतालों की भरमार हो गई है, जो बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर रिश्वत लेकर मामले को रफा-दफा कर दे रहे हैं। इन अवैध अस्पतालों में बड़े-बड़े बोर्ड लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इन्हें देखने के लिए तैयार नहीं हैं।सूत्रों की माने तो अभी हाल में स्वास्थ्य विभाग जांच अधिकारियों का दल यहां पर आया था और अवैध अस्पतालों के जांच के नाम पर वसूली कर चलते बने l
बता दे कि क्षेत्र के गरीब आदिवासी लोग तमाम बीमारियों से पीड़ित होकर दलालों के माध्यम से इन अवैध अस्पतालों में आते हैं। अस्पताल के संचालक मोटी रकम वसूल करके मरीजों को भर्ती करते हैं और उनका इलाज राम भरोसे होता है। अस्पताल में कोई डॉक्टर देखने को नहीं मिलता है, फिर भी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाता है, जिसमें कई बार मरीजों की जान भी चली जाती है।
सूत्रों के अनुसार, कस्बे में कुछ ही अस्पताल रजिस्टर्ड हैं, जबकि दर्जनों अस्पताल अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। इसमें दलालों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत बताई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध अस्पतालों को बंद कराए जाने की मांग की है, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह