
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
बड़वार में दो पक्षों के बीच मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग/दारु : बड़वार गांव में आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई, जिसमें संतोष यादव और उनके पिता बुरी तरह घायल हो गए। दोनों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में चल रहा है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की चिंता देवी ने थाना में आवेदन देकर बड़वार के विजय कुमार यादव और बालेश्वर यादव (पिता दामोदर यादव) पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दारु थाना ने कांड संख्या 25/25 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।