शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य हुआ आयोजन

शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य हुआ आयोजन

दुद्धी सोनभद्र ।कम्पोजिट विद्यालय दुद्धी और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुद्धी द्वारा संयुक्त रूप से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने की और बीइओ दुद्धी महेन्द्र मौर्य ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान, विद्यालयी शिक्षा छोड़ चुके बच्चों को पुनः विद्यालय में जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया और उन्हें कॉपी, कलम, स्केच पेन, पेंसिल, रबर, चार्ट पेपर, कलर इत्यादि भेंट किए गए। विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय योग्यता आधारित परीक्षा (एनएमएमएस ) में कंपोजिट विद्यालय दुद्धी के 4 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, बच्चों द्वारा सुंदर और आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य और नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कु. कृति द्वारा एक ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ भावपूर्ण भाषण की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर शैलेश मोहन (अध्यक्ष, पू. मा. शि. संघ दुद्धी), ओम प्रकाश, तत्सत तिवारी, जितेन्द्र चौबे, निरंजन कुमार, श्रीमती रेणु कनौजिया, विभा चौरसिया, प्रियंका, किस्मत देवी हरि ओम मो. शाहिद ( सभासद ) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment