
दुद्धी में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल,बाइक सवार युवक रेफर
कनहर नदी श्मशान घाट मार्ग मोड पर घटी घटना
दुद्धी सोनभद्र।आज बृहस्पतिवार को एन एच 39 रीवां -रांची दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने स्कूटी सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेफर कर दिया गया।
यह घटना कनहर नदी श्मशान घाट मार्ग के मोड़ पर हुई, जब स्कूटी सवार महेंद्र सिंह अग्रहरि और अंतू प्रसाद अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक बभनी से विंढमगंज की ओर जा रहे थे, तभी स्कूटी से उनकी टक्कर हो गई।इस हादसे में बाइक चालक जय प्रकाश 20 पुत्र अजीत गुप्ता निवासी बभनी और स्कूटी सवार कस्बा वार्ड नं 2 निवासी पूर्व सभासद महेंद्र सिंह 65 व वार्ड नं 8 निवासी अंतू प्रसाद 70 पुत्र लक्ष्मण घायल हो गए । तीनों घायलों को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया।चिकित्सक शाह आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार युवक जय प्रकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।घटना की सूचना चचेरे भाई रवि द्वारा परिजनों को दी गई ।जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक जय प्रकाश को एंबुलेंस में देरी होने के कारण निजी वाहन से ही जिला अस्पताल के लिए निकल गए वहीं हादसे में घायल महेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है व अंतू प्रसाद के नाक से ब्लड बह रहे है,जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है ।फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर बताएं जा रहे है ।घटना की सूचना पुलिस को दे गई है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह