
नमामि गंगे की वाटर सप्लाई फ्लाप
रिपोर्ट तीरथ सिंह यादव
कनेक्शन धारको को पन्द्रह दिनो से सप्लाई न मिलने से पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार
पनवाङी/महोवा
कस्वे मे गर्मी आरम्भ होते ही ग्रामीणो को पीने के पानी के लिए कठिन परिश्रम से गुजरना पङता है । इस वर्ष कस्वेवासियो को आशा थी कि नमामि गंगे योजना से डाली गयी लाइन से उपभोक्ताओ को वाटर सप्लाई उपलव्ध हो जायेगी परन्तु नवीन वाटर लाइन जगह जगह से लीकेज अथवा लाइन फटने से पूर्ण रूप से फ्लाप होते दिखाई दे रही है।
वताते चले कि कस्वे के बङे मियाँ छोटे मियाँ मुहाल वार्ड 11मे वार्ड वासियो को पन्द्रह दिनो से नमामि गंगे द्धारा विछायी गयी वाटर लाइन से सप्लाई नही दी जा रही है जिससे वार्ड वासियो के सामने पीने के पानी की भारी किल्लत वनी हुयी है ऐसी भीषण गर्मी मे प्यास से वेहाल मुहाल वासी पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे है। केन्द्र सरकार की ओर से नमामि गंगे योजना करोङो की लागत से वनाई गयी थी कि गाँव स्तर पर प्रत्येक ग्रामीण को शुद्ध पेयजल मिल सके परन्तु घटिया पाइप लाइन का प्रयोग करने के सबब भृष्टाचार की भेट चढती दिखाई देने लगी है।पीने का पानी न मिलने के सम्वन्ध मे मुहालवासी शीला देवी ऊषा देवी सरीफन सद्दाम मन्सूरी आदि लोगो का आरोप है कि ऐसी भीषण गर्मी मे मुहालवासियो को नमामि गंगे द्धारा पन्द्रह दिनो से वाटर सप्लाई नही दी गयी सभी मुहल्ले वासी दूर दराज से कङी मशक्त से पानी ला पा रहे है। पानी की समस्या से जूझ रहे मुहालवासियो की समस्या का समाधान जानने के लिए जब नमामि गंगे जे ई से दूरभाष पर वात करना चाही तब जे ई ने फोन रिसीब नही किया।