G-2P164PXPE3

मोदी की गारंटी विष्णु का सुशासन निखिल का प्रयास

ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर 

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में निखिल सिंह राठौर के अध्यक्ष बनते ही शहर में विकास की किरन नजर आने लगी है , जिस आशा और उम्मीद के साथ नगर पंचायत भानुप्रतापपुर की जनता जनार्दन ने अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निखिल सिंह राठौड़ को अपना आशीर्वाद दिया था उस पर खरे उतरते हुवे जनता की उम्मीदो को पुरा करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है … जिसमे विशेष रूप से नगर की बहुप्रतीक्षित मांग फायर ब्रिगेड से लेकर, मुक्तिधाम ,सेन्ट जोसफ स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण, नालीयो का निर्माण, राजा तालाब की साफ सफाई ,नालियों की साफ सफाई के साथ विभिन्न कार्य शहर की जनता की सुविधा के लिए प्रारंभ हो चुके है।

Leave a Comment

08:34