
रिपोटर मनमोहन सिंह
कुठौंद जालौन। थाना परिसर कुठौंद में आज दिनांक 31 दिसंबर 2024 को नव वर्ष की पूर्व संध्या को दृष्टिगत रखते हुए थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज) के द्वारा ग्राम प्रहरी तथा ग्राम प्रधान एवं पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कुठौंद नरेंद्र महांत एवं वरिष्ठ पत्रकार अनूप मिश्रा के द्वारा संचालित की गई। जिसमें संचालन कर्ता रामराजा तिवारी कोटरा के द्वारा आयोजन का संचालन किया गया। इस आयोजन के दौरान थाना अध्यक्ष द्वारा ग्राम प्रहरी तथा ग्राम प्रधानों एवं पत्रकार बंधुओ को फूल माला पहिनाकर सम्मानित किया। इसी के साथ अपने वक्तव्य में थाना अध्यक्ष द्वारा चौकीदार के नाम का ग्राम प्रहरी के नाम से संबोधन किया। ग्राम प्रधानों को आश्वास्त करते हुए कहां अपनी अपनी ग्राम पंचायत में सीसी कैमरे अवश्य लगवाए तथा उन्हें चालू हालत में रखें क्योंकि सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की वारदातें उत्पन्न होने की संभावना रहती है। आयोजन में उपस्थित रहे प्रधानगण विनोद राठौर प्रधान रोमई मुस्तकिल, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ऊमरी मुस्तकिल, प्रधान पर्सनल शंकरपुर मनीष शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह हाजीपुर, प्रधान प्रतिनिधि वीर सिंह धर्मपुरा बरेला, कुमार सिंह प्रधान रंधीरपुर, प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह मदारीपुर, प्रशांत कश्यप प्रधान वावली, एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थित गरिमा मय रही। थाना में तैनात उप निरीक्षक गण व हमराही भी मौजूद रहे। इस आयोजन में उपस्थित लोगों ने थाना अध्यक्ष की कार्य सेली की बहुत ही सराहना की ।