
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
भजन संध्या में श्रद्धालु हुए भाव विभोर, मेले में की खरीदारी
श्री शारणेश्वर महादेव
गंगरार। उपखण्ड ■क्षेत्र के सारणेश्वर महादेव मंदिर पर ■ बुधवार रात्रि प्रदोष जागरण समिति के भजन गायकों द्वारा भजनों की – सरिता प्रवाहित कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। वहीं दूसरी तरफ महाशिव रात्रि पर्व को लेकर मंदिर परिसर में भगवान शिव की पूजा, अर्चना तथा अभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि महाशिव ■रात्रि के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में प्रदोष जागरण समिति के भजन ■ गायक रामलाल नोग्या, इन्द्रमल नोग्या, गोपाल पांचाल, तुलसीराम
बरिया, सोहनलाल चौधरी, हस्तीमल सुराणा, रतनलाल टेलर, मधुसूदन शर्मा, गणेश लाल बरिया, दीपक गंधर्व, सुजानमल सुराणा सहित कई भजन गायकों ने देर रात्रि तक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर ट्रस्ट मंत्री व सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा, मुख्य संरक्षक अशोक पोरवाल, संरक्षक लक्ष्मी लाल नोग्या, संरक्षक गोपालकृष्ण चतुर्वेदी, संरक्षक योगेश जागेटिया, महावीर शर्मा, संपत गिरी, धर्म नारायण रायण शर्मा, रवि पुरोहित, गणेश लाल नोग्या, डॉ. विष्णु व्यास आदि ने भजन गायको को ऊपरना पहना स्वागत किया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले के प्रथम दिन मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की। मेलार्थियों ने झूले, चकरी, डोलर का आनंद तो उठाया ही साथ ही गन्ने का रस, आइसक्रीम, चाट, पकौड़ी व जलेबी का भी मेलार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर दिन में संपत देवी जीनगर के सानिध्य में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर भगवान शिव की महिमा गाई। मध्य रात्रि में भगवान सारणेश्वर महादेव की महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। र पर चुत्रीलाल बालोटिया, इस अवसर पर
व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, नारायण लाल सुथार, रूप लाल नोग्या, गिरीराज काखानी, कन्हैयालाल काखानी, अनिल व्यास, बंसी गिरी सहित कई श्रद्धालु उपि स्थत रहे। मंत्री बालकृष्ण शर्मा के अनुसार गुरुवार को अमावस्या के अवसर पर मेले के दूसरे दिन अंचल के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सारणेश्वर महादेव के दर्शन, पूजा, अर्चना व अभिषेक के साथ ही मेले में भारी भीड़ उमड़ी। ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संरक्षक मण्डल सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा
प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई