
गंगरार को नगरपालिका बनाने की दिशा में बड़ा कदम
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने की पहल
विधानसभा बेगूं के गंगरार क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को आगे बढ़ाते हुए विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान नगरीय विकास एवं आवासन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की और गंगरार ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा देने की मांग रखी। भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक धाकड़ ने मंत्री को गंगरार क्षेत्र की मौजूदा परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गंगरार उपखंड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत गंगरार क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत है और यहां के नागरिक लंबे समय से इसे नगरपालिका बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण और नागरिक सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक हो गया है। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आश्वासन दिया कि इस मांग पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी। विधायक धाकड़ के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही गंगरार को नगरपालिका का दर्जा मिलेगा, जिससे यहां के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। यह पहल क्षेत्र के विकास के प्रति विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ की गंभीरता और उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नगरपालिका बनने से गंगरार को व्यवस्थित शहरी सुविधाएं, बेहतर आधारभूत संरचना और प्रशासनिक सुदृढ़ता प्राप्त होगी, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।