लक्ष्मण शक्ति और कुंभकारण वध की लीला का मंचन एंव पुलिस अधीक्षक ने की रामजी की आरती

गुना सार्वजनिक श्री रामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी ग़ल्ला मंडी गुना के तत्वाधान में चल रही रामलीला के 15वे दिवस की लीला मे गुना पुलिस अधीक्षक रामलीला मंच पर पहुंचे उन्होंने राम जी की आरती की इसके आज की लीला मे लक्ष्मण शक्ति और कुंभकारण वध की लीला का मंचन किया गया । युद्ध में

लछिमन मेघनाद द्वौ जोधा। भिरहिं परसपर करि अति क्रोध घायल वीर कैसे शोभित हैं, जैसे फूले हुए पलास के पेड़। लक्ष्मण और मेघनाद दोनों योद्धा एक-दूसरे से भिड़ते हैं॥ । युद्ध के दौरान जब मेघनाद लक्ष्मण पर शक्तिबाण का प्रहार करता है तो लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। जिसे देखकर श्रीराम व्याकुल होते हैं। विलाप करते यह देख दर्शक भाव विभोर हो उठे तब विभीषण बताते हैं कि लंका में सुषेन वैद्य ही उनका उपचार कर सकते हैं जिस पर हनुमान सुषेन वैद्य को लेकर आते हैं।

सुषेन वैद्य संजीवनी बूंटी लाने को कहते हैं तो हनुमान संजीवनी बूटी लेने के लिये द्रोणागिरी जाते हैं जब उन्हें पहचान नहीं होती तो वे पूरा पहाड़ ही उठा लाते हैं। सुषेन वेद द्वारा बूटी सेवन करने से लक्षमण जी ठीक हो जाते हैं उधर रावण अपने भाई कुंभकरण को युद्ध के लिये भेजता है राम से युद्ध करते हुए कुंभकरण भी मारा जाता है।

राम पुरुषोत्तम धाकड़ , लक्ष्मण वैभव भार्गव हनुमान मनीष भ्रमहाभट्ट सुग्रीव राजीव शर्मा अंगद हरवीर धाकड़ , कुंभकरण मनोज रघुवंशी, विभीषण रघुवीर ओझा, रावण अरुण रघुवंशी, मेघनाथ कुलदीप भार्गव, सुल्तान यादव, राम सिंह धाकड़, रवि केवट दिनेश सेन चिरोजीलाल लोधा, ओम यादव, मीडिया प्रभारी योगेश लोधा, व्यास गादी पर पंडित शम्भूदयाल शर्मा, ढोलक पर सुनील शर्मा, सत्यम महाराज, श्रंगार कर्ता अभिषेक शर्मा, एवं विजय बाबा, मंच का निर्देशन महावीर जैन, सयोजक गोविन्द सोनी, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अतिवीर जैन, प्रमोद अग्रवाल,अनिल जैन,अनिल भार्गव, अतुल शर्मा, रामदयाल कुशवाह, चम्पालाल, पोपटलाल मराठा, मुनेश रघुवंशी, अरविंद जैन, कैलाश राठौर, समिति सदस्यों और कलाकारों के साथ गणमान्य एवं बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे

 

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment