10 दिन में जिले की 60 प्रतिशत सड़कों के भर दिए गए गड्ढे

10 दिन में जिले की 60 प्रतिशत सड़कों के भर दिए गए गड्ढे, आप भी चेक कर लीजिए अपनी सड़क

वहीं निर्माण खंड की ओर से भी चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ विकासखंड की 225 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य भी करीब 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली में पीडब्ल्यूडी के निर्माण व प्रांतीय खंड ने 10 दिन में जिले की करीब 60 प्रतिशत – सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया है। अफसरों का कहना है कि बाकी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

 

आपको बता दें कि प्रांतीय खंड मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की 290 सड़कों पर बने गड्ढों को करीब ढाई करोड़ से और निर्माण खंड चंदौली, चकिया – एवं शहाबगंज विकासखंड की 104 सड़कों पर बने गड्ढों को एक करोड़ 90 लाख कीकी लागत से गड्ढामुक्त करने का अभियान चला रहा हैबताते चलें कि पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय) खंड ने जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों के साथ ओडीआर (अन्य जिलों को जोड़ने वाली सड़कों) की सूची तैयार कर शासन को भेजी थी। जिसे मंजूरी मिलने के बाद गड्ढों को भरा जा रहा है। विभाग के अनुसार, अब तक गड्ढामुक्त की गई मुख्य सड़कों में भगवान तालाब से चिल्हारी-भैसउर मार्ग, कैली से सकलडीहा तहसील मार्ग, भुपौली हेड से सराय पकवान-दरियापुर मार्ग, अलीनगर- सकलडीहा संपर्क मार्ग, हिंगुतर नादी से रामगढ़-गुरेरा मार्ग और धानापुर-महुंजी मार्ग शामिल हैं।इसके अलावा जिले की अन्य सड़कों को भी गड्ढामुक्त किया जा रहा है। वहीं निर्माण खंड की ओर से भी चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ विकासखंड की 225 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य भी करीब 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर से सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत कराई जा रही है। अब तक करीब 60 फीसद सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत करा दी गई है। शेष सड़कों पर भी तेजी से कार्य कराया जा रहा है।

Leave a Comment