
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ 26 नवम्बर, 2024 : ग्राम मलावर निवासी श्रीमती भूरी बाई जय मां संतोषी स्वयं सहायता समूह से जुडी है। श्रीमती भूरी बाई म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से किराना का व्यापार प्रारम्भ किया है। जिससे उन्हें 25 हजार रूपये प्रतिमाह की आय हो रही है।
भूरी बाई बताती है कि आजीविका मिशन से उन्हें 20 हजार का लोन मिला था। साथ ही लिंकेज बैंक के माध्यम से उन्हें 30 हजार का लोन तथा एनआरईटीपी योजना के माध्यम से 70 हजार रुपए का लोन मिला। जिससे उन्होंने व्यापार करने का निर्णय लिया। भूरी बाई द्वारा किस्त भी दुकान की आय से ही दे रहीं हैं और सिलाई मशीन भी खरीदी जिससे वह सिलाई का काम भी करती हैं। श्रीमती भूरी बाई स्वरोजगार स्थापित होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करती है।