खबर सहारनपुर की देवबंद तहसील से
दिनदहाड़े भट्टे पर खड़े ट्रैक्टर से बेट्री चोरी कर रहे चोर को दबोचा
तल्हेडी बुजुर्ग: कस्बे के निकट इंटों के भट्टे पर खड़े ट्रैक्टर से दिनदहाड़े बेट्री चोरी करते हुए भट्टे संचालक ने एक शातिर चोर को दबोच लिया, पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर चोर को जेल भेजा।
मंगलवार को तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे के निकट कृष्णा ब्रिक फील्ड पर खड़े ट्रैक्टर की दिन दहाड़े बेट्री चोरी करने का प्रयास किया गया,जिसे मौके पर मौजूद भट्टे कर्मचारियों ने विफल कर दिया। चोरी के प्रयास से आहत भट्टे संचालक संजीव कुमार निवासी गांव मनोहरपुर ने तल्हेडी चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर के समय मेरा ट्रेक्टर महिन्द्रा 575 भट्टे पर खड़ा था। इसी दौरान एक बैखोफ शातिर चोर आया और दिन में ट्रेक्टर से बेट्री चोरी करने का प्रयास करने लगा।जिसे मौके पर मौजूद भट्टे कर्मचारियों ने पकड़ लिया। दिनदहाड़े चोरी की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।भट्टे पर चोरी की घटना में पकड़े गए शातिर चोर की सूचना भट्टे संचालक ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस से चौकी प्रभारी अजय कसाना पुलिस टीम। के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को गिरफ्तार कर कोतवाली पहुंचा दिया। पुलिस का कहना है कि शातिर चोर को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की गई है जिसने अपना नाम अरुण पुत्र संजय निवासी छछरोली थाना नानौता बताया है। पुलिस द्वारा शातिर चोर के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़