त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल
गया, राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय टिकारी के परिसर मे वार्षिक समारोह सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय टिकारी के परिसर में वार्षिक समारोह सह शिछक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टिकारी के लोकप्रिय विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा अनिल कुमार, नगर परिषद टिकारी के मुख्य पार्षद अजहर इमाम तथा प्रखंड शिछा पदाधिकारी टिकारी डा अभय कुमार रमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्रा ओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में इस विधालय की शिछीका सिरीमति कमला सेवानिवृत्त, सिरीमति नाजिया फखरी स्थानांतरित, सिरी ओमदत प्रजापति सेवानिवृत्त को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आए हुये अतिथियों को शॅ।ल भेटकर उनहे सम्मानित किया गया।आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विधालय के प्रधानाध्यापक जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि यह टिकारी का छात्र। ओं का एकमात्र विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिछा देने हेतू कृतसंकल्प हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागी छात्र ओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।