
सहारनपुर में जुमे की नमाज और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई गश्त थाना मंडी क्षेत्र में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर सीऔ प्रथम मोरगंज बाजार रामलीला भवन चिलकाना रोड खताखेड़ी रानी बाजार दिनानाथबाजार पुराना कलसीयारोड संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से गस्त करते हुए
सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह साजवाण के निर्देशन में जुमे की नमाज, आगामी त्योहारों और नवरात्रि के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस इंतजाम किए गए हैं। इस क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों (GO’s), थाना प्रभारियों (SHO’s) और सब-ऑफिसर्स (SO’s) को पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस टीमें मुख्य चौराहों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त और चेकिंग कर रही हैं। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है ताकि जनपद में शांति और सौहार्द बना रहे। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी व्योम जिंदल और एसपी देहात सागर जैन भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
एसपी सिटी व्योम जिंदल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जबकि एसपी देहात सागर जैन ने ग्रामीण इलाकों में संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तेज करने की बात कही। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़