
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
खतियानी परिवार का 24 वाँ स्थापना दिवस मनाई गई हकीम,
हजारीबाग :आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को खतियानी परिवार ने कन्हरी रोड, खतियानी चौक के नजदिक जेपीएम हॉस्पिटल के परागण में डाo ए, के, मेहता की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया और संचालन मोहम्मद हकीम ने की अध्यक्ष महोदय ने अपने विचार खतियनीयो के हित मे रखे को झारखंड में जल जंगल जमीन को बचाना है और अपने झारखंडी भाइयों के हित में तन मन धन से आगे बढ़ाना है जो भी विधायक सांसद विधानसभा हो या लोकसभा जीत कर जाते हैं वह झारखंडियों के लिए हितकर नहीं होते हैं आज झारखंडी जनता परेशान है,
प्रसनजीत मुखर्जी ने कहा की खतियानी परिवार की आवाज पूरे झारखंड में सड़क से लेकर सदन तक गूंज रही है, बाबू भाई विद्रोही ने कहा की अब जोरदार आंदोलन करने की जरूरत पड़ गई है रामेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि मेरी उम्र तकरीबन 90 वर्ष हो चुका है न जाने हम लोग अधिकार ले पाएंगे या नहीं यह बात ईश्वर ही जानता है अशोक राम ने कहा संगठन को पंचायत से लेकर प्रखंड तक मजबूत करने पर जोर देंगे तनवीर अहमद ने कहा की ज्यादा से ज्यादा खतियानी विचारधारा वाले जोड़ने का काम करेंगे सुनीता कचछप ने कहीं कि हम महिलाओं के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा मजबूत करेंगे और आगे के लिए आंदोलन का रूपरेखा ताई करेंगे
संचालन के दरमियांन मोहम्मद हकीम ने कहा कि मैं संस्थापक स्वर्गीय एड नदी के सपनों को, झारखंडियों की पहचान, जिसके पास हो खतियान को सरकार जब तक परिभाषित नहीं करता है तब तक मैं आखरी सांस तक आंदोलन करता रहूंगा यही मेरा संकल्प है
बैठक में उपस्थित सदस्य गण , मोहम्मद फखरुद्दीन, महेश विश्वकर्मा, अमर कुमार, शंभू ठाकुर, सुरेश महतो, बोधी साँव, सीता देवी, बिंदु देवी, मुन्नी देवी, प्रदीप कुमार मेहता, वह अन्य उपस्थित थे