नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित प्रेस प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं: उपायुक्त
हजारीबाग:मीडिया के साथियों 16 नवंबर यानी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की आप सबों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उपायुक्त नैंसी सहाय ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी प्रेस/ मीडिया के प्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि प्रेस/मीडिया की समाज के प्रति जिम्मेवार भूमिका लंबे समय से रही हैं,आज के परिपेक्ष में बात की जाए तो यह और अधिक चुनौतीपूर्ण हो चुका है। समाज के सहज प्रहरी के रूप में मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए यही उम्मीद है। प्रेस पक्षपात से मुक्त रहे और जनता को सूचित करने और शिक्षित करने के अपने कर्तव्य का पालन करे। वर्षों से, मीडिया लाखों लोगों के हितों की रक्षा करने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। इसके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए, हमारे समाज में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की आवश्यक भूमिका का सम्मान करते हुए हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।