नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, जबरा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जा रहा है मतदान
दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 33 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर रहे हैं मतदान
हजारीबाग:विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत हजारीबाग क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिस पदाधिकारी, चालक, उपचालक आदि जिनका मतदान द्वितीय चरण के अंतर्गत आता है उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराए जाने हेतु प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, जबरा में सुविधा केंद्र बनाया गया है। चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त कर्मियों को मतदान कराए जाने के लिए कई पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, जबरा में 15-11-24 से 18-11-2024 तक सुबह 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक संथाल परगना प्रमंडल के मतदाता, 61- सिल्ली, 62-खिजरी, 23- रामगढ़, 24-मांडू, 28-धनवार, 29-बगोदर, 30-जमुआ, 31-गांडेय, 32-गिरिडीह, 33-डुमरी, 34- गोमिया,35-बेरमो, 36-बोकारो, 37-चंदनकियारी, 38- सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी, 43-बागमारा, कुल 33 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान कर सकते हैं। अब तक कई मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर चुके हैं। चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त शेष कर्मी 17 और 18 नवंबर 2024 तक सुबह 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, जबरा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।