
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
हजारीबाग : बरकठा विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता गौतम कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। गौतम कुमार पिछले 10 वर्षो से क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और उनका भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। जनता के इस अपार समर्थन को देखते हुए उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। गौतम कुमार ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से बरकठा विधानसभा क्षेत्र के लगभग लगभग गांवों का दौरा कर जनता से संवाद किये।वर्षो से इन दौरों के दौरान उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। गौतम कुमार इचाक प्रखंड के मंगुरा पंचायत के मोकतम्मा गांव से आते हैँ. एक गरीब का बेटा हैँ इनके पिता इस दुनिया मे नहीं रहे लेकिन वे किसान वर्ग से थे.जगह जगह पर बैठक आयोजित कर सामाजिक, राजनीतिक, और गैर-राजनीतिक लोगों से मिलकर समर्थन माँगा।प्रमुख लोगों ने एकजुट होकर गौतम कुमार का समर्थन किया। सभी ने कहा कि गौतम कुमार ने अपने जनसेवा कार्यों के जरिए क्षेत्र में एक विशेष पहचान बनाई है। उनके सामाजिक कार्यों में रक्तदान, आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी और दिन-रात की मेहनत शामिल है, जिससे जनता का उनके प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। गौतम कुमार अब विधायक बनकर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना चाहते हैं। गौतम कुमार ने बैठक में कहा, “मैं हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी उनके सुख-दुख में साथ रहूंगा। जनता का जो अपार समर्थन मुझे मिला है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं और मेरे लिए यही सबसे बड़ी ताकत है। मेरा सपना है कि विधायक बनकर बरकठा का चहुमुखी विकास कर सकूं।”
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने गौतम कुमार का समर्थन किया।