उरई(जालौन):
रामपुरा में सड़क किनारे पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे रिटायर्ड शिक्षक के सिर पर घातक हथियार से वार कर निर्मम हत्या:
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सिलउआ जागीर निवासी विद्याराम आजाद पुत्र लखूराम उम्र लगभग 68 वर्ष की रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे उस समय निर्मम हत्या कर दी गई जब वह नित्य की भांति प्रातः कालीन टहलने के लिए गांव से लगभग 200 मीटर दूर भीमनगर ऊंचा की तरफ माइनर की पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे थे उसी समय किसी घातक हथियार से उनके सिर पर पीछे से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गयी । प्राप्त विवरण के अनुसार विद्याराम आजाद पुत्र लखूराम उम्र लगभग 68 वर्ष सेवानिवृत शिक्षक एवं वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेजभीमनगर(ऊंचा) ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल भीमनगर एवं शिक्षा निकेतन प्राइमरी पाठशाला भीम नगर तीन विद्यालयों के संचालक है एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी इन तीनों विद्यालयों की प्रबंधक है। इसके अतिरिक्त विद्याराम मास्टर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने के कारण सजातीय समाज सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में उनके शुमार होती है। नित्य की भांति आज रविवार की सुबह 5:30 बजे वह प्रातः कालीन भ्रमण पर अपने घर सिलउआ जागीर से भीम नगर ऊंचा की तरफ जाकर अपने ही खेत से निकली माइनर की पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे थे कि अचानक किसी ने पीछे से घातक हथियार के द्वारा प्रहार कर उनके सिर के पृष्ठ भाग को पूरी तरह से चीथड़े चीथड़े कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों के द्वारा किया गया प्रहार इतना घातक था कि मृतक विद्याराम छटपटा भी नहीं पाए और उनका शव योग मुद्रा में उसी माइनर की पुलिया की सेफ्टी वाल (दीवाल) पर औंधे मुंह गिर गया । शव के आसपास मांस ही मांस के लोथड़े एवं खून फैला पड़ा था । पुलिया पर रक्त रंजित शव को पड़ा देखा किसी राहगीर ने इसकी सूचना ग्राम सिलउआ जागीर में लोगों को दी तब लोगों ने जाकर देखा की किसी ने विद्याराम आजाद मास्टर की हत्या कर दी है। सूचना पाकर रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार ,उप निरीक्षक दिनेश , उप निरीक्षक हर्षवर्धन ,उपनिरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक सुनील यादव सहित कई उप निरीक्षक पुलिस दल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।प्रभावशाली व सामाजिक व्यक्तित्व मृतक विद्याराम आजाद सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले अपने समाज व क्षेत्र के लोगों में प्रतिष्ठित थे । उनके तीन पुत्रों में अजीत कुमार उर्फ गुड्डू दिल्ली रहते हैं व दिनेश कुमार उर्फ राम जी तथा रामखिलावन घर पर ही रहकर अपने पिता के कार्यों में हाथ बंटाते हैं। उक्त घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए उठा कर ले जाने का जमकर विरोध किया व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे तब क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ राम सिंह एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ने ग्राम वासियों से सहयोग मांगते हुए घटना के दोषियों के प्रति सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे उन्हें संतुष्ट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या की उक्त घटना भले ही रामपुरा थाना अंतर्गत हुई है लेकिन जिस माइनर पर यह घटना घटित हुई यह माइनर ही रामपुरा एवं माधौगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा का विभाजन करती है एवं घटना के तार माधौगढ़ क्षेत्र से जुड़े होने की पूरी संभावना पर नवागंतुक कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह मय पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर रामपुरा थाना पुलिस का सहयोग किया
घटना की तहरीर मिलने एवं एफआईआर दर्ज होने से पूर्व ही पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए पूंछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।उक्त घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे चिन्हित करके शीघ्र पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.