
खबर सहारनपुर मंडल से
एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अपराधियों व गोकशों एवं इनामी बदमाशो पर निडर होकर प्रहार कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम बखूबी जारी रखें हुए
बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र व उनकी टीम के बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले तेजतर्रार उपनिरीक्षक संदीप कुमार,उपनिरीक्षक सुमित कुमार, उपनिरीक्षक ललित कुमार, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह व उनकी टीम ने किया बेहतरीन गुडवर्क
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अपराधियों व गोकशों एवं इनामी बदमाशो पर निडर होकर प्रहार कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम बखूबी जारी रखें हुए है ओर अपनी प्रतिभा एवं कार्यकुशलता के दम पर पुलिस का इक़बाल बुलंद कर रहें है और देर रात भी बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र व उनकी टीम के बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले तेजतर्रार उपनिरीक्षक संदीप कुमार,उपनिरीक्षक सुमित कुमार, उपनिरीक्षक ललित कुमार, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह व उनकी टीम ने बेहतरीन गुडवर्क को अंजाम देते हए पुलिस मुठभेड डकैती की योजना बनाते हुए अर्न्तजनपदीय पशुचोर गिरोह के 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया व 01 अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल किया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिकअप गाडी व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस भी बरामद किये हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24/25.11.2024 की रात्रि को थाना बुढ़ाना पुलिस की कांधला बुढाना मार्ग पर गैस गोदाम से ग्राम विज्ञाना जाने वाले मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर अर्न्तजनपदीय पशुचोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया(पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 अभियुक्त घायल)। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 24/25.11.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा कांधला बुढ़ाना मार्ग पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश विज्ञाना मार्ग पर खाली पडे प्लाट में ईटो के ढेर के पास डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना बुढाना पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तथा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी को देखते ही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा अन्य 04 बदमाशों को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम नौशाद पुत्र अल्लाबक्स निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।(घायल) व सलमान पुत्र यामीन निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ व शहरयाब पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ व अख्तर पुत्र असलूप निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ व अफसर पुत्र कलवा निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ हैं।पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 03 तमंचे मय 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 पोनिया मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू नाजायज व 01 पिकअप नम्बर यूपी 15 जीटी 3185 भी बरामद की किया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़