
ए एस इंटर कॉलेज मवाना में एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित कराया गया ।
मवाना मेरठ संवादाता
ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में आठवीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गाजियाबाद के तत्वाधान में एनडीआरएफ की टीम विद्यालय पहुंची विद्यालय आगमन पर छात्राओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया उसके उपरांत उप निरीक्षक दिनेश कुमार , सुनील चौधरी, दिल राम चौहान, योगेंम्वर सिंह रावत , अभिनव कुमार, अमित कुमार के द्वारा अस्पताल पूर्व उपचार,फायर सेफ्टी, भूकंप , सीबीआरएन इमरजेंसी , ( एफ बी ए ओ ) फॉरेन बॉडी एयरवे ऑब्स्ट्रक्शन , स्कूल सेफ्टी प्लान के बारे में समझाया एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से बचने के गुण सिखाए जिसमें जनपद के 10 विद्यालयों का चयन किया गया स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई आपदा में किस समय किस प्रकार से राहत कार्य मिलेगा उसे बड़े ही विस्तृत रूप में समझाया एनडीआरएफ की टीम ने आग लगने पर बाढ़ आने पर पानी में डूबने पर प्राथमिक चिकित्सा एवम बचाव किस प्रकार किया जाये यह ट्रेनिंग में बताया तथा भूकंप के समय बचाव में भी किस प्रकार अपनी सुरक्षा की जा सकती है कहां पर हमारे बचने की संभावना है सर्वाधिक है तथा सूचना पर प्रत्येक दशा में शीघ्र से शीघ्र एनडीआरएफ आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेगी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह को आपदा प्रबंधन के लिए स्ट्रेचर तथा एक किट एनडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रदान की गई आज के कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर कृष्ण चंद्र एवं कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, कोऑर्डिनेटर कुमार निष्ठा, विभा जैन, विशेष कुमार रस्तोगी , छाया गर्ग , श्रवण कुमार , सचिन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।