
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से सुधांशु महतो के पुत्र संदीप कुमार (8वर्ष) का निधन ।
मामला के निपटारा हेतु झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा JLKM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा ।
हजारीबाग:11 सितंबर 2024 को कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत में रेशम निवासी सुधांशु महतो के पुत्र संदीप कुमार (8वर्ष) का निधन अनियंत्रित ट्रैक्टर से हो गया। मामला के निपटारा हेतु झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय महासचिव उदय मेहता केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश मेहता केंद्रीय युवा मोर्चा सहसचिव सनी कुमार जिला सचिव विनय मेहता कटकमसांडी प्रखंड सचिव विकाश मेहता, कटकमदाग उपाध्यक्ष मनोज महतो, प्रखंड पदाधिकारी दिनेश महतो , इत्यादि पहुंचे तथा, आदिवासी छात्र संघ नेता, विक्की धान एवम पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के परिवार को तीन लाख पच्चीस हजार रूपए मुआवजा दिलाया गया।