
*खबर सहारनपुर के मेला गुघाल से जुड़ी हुई
*(ट्रेफिक एडवाइजरी)*
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सहारनपुर-नकुड मार्ग पर मानकमऊ के पास *जहारवीर गोगा महाडी पर महाडी मेला* दिनॉक 13.09.2024 से प्रारम्भ है
मेले के दौरान अधिक भीड-भाड होने के दृष्टिगत नकुड-सहारनपुर मार्ग पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु दिनांकः 13.09.2024 समय 06:00 बजे से दिनांक 15.09.2024 रात्रि 22:00 महाडी मेला समाप्ति तक निम्न डायवर्जन किया जाता है
1- गंगोह/नकुड/अम्बेहटा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (हल्के/भारी) कुम्हारहेडा बाईपास कट सरसावा की तरफ या चुनहेटी कट बाईपास से शहर में प्रवेश करेंगे। कुम्हारहेड़ा बाईपास कट से मानकमऊ (शहर क्षेत्र) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2- सहारनपुर शहर क्षेत्र से नकुड/अम्बेहटा / गंगोह की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (हल्के / भारी) सरसावा/दिल्ली रोड़ चुनहेटी बाईपास कट से संचालित होगें। मानकमऊ से गंगोह / नकुड़ रोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा
“आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व”
*पुलिस अधीक्षक, यातायात*
*जनपद सहारनपुर*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर