*दबंगों के हौसले बुलंद:: घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट*
*कमेला कॉलोनी में पथराव सहित तलवार व डंडे लेकर घर पर बोला धावा…!*
*पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती*
सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की कमेला कॉलोनी में दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। दबंगों के हमले में दो सगे भाई घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित परिवार ने थाना मंडी की चौकी निर्यात निगम पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा भरोसा दिलवाया और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही।
*क्या हैं मामला*
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात थाना मंडी क्षेत्र के कमेला कॉलोनी निवासी आरिफ का परिवार रहता हैं, पीड़ित का आरोप हैं कि घर जाते समय शाहिद व एक अन्य ने नशे में परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलोच करते अन्य ने छत से पथराव किया। आरोप है की कुछ देर पश्चात ही शरीक, दानिश, मुन्ना, शौरब पुत्रगण शाहिद उर्फ शराबी ने हाथों में तलवार/डंडे लेकर जबरन घर में घुस गए।आरोप हैं कि दबंगों ने परिवार के साथ महिलाओं के साथ बतमिजी करते हुए मारपीट की गई हैं, पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि दानिश उर्फ तोता थाना मंडी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, जो आए दिन क्षेत्रवासियो को परेशान करता हैं। दबंगों की मारपीट से आरिफ़, अमीर घायल है। पीड़ितों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दबंग भाग खड़े हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां घायलों का उपचार चल रहा हैं, पीड़ित परिवार ने दबंगों से जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए थाना मंडी पुलिस से कार्यवाही की मांग की हैं। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर