लोकेशन सोनभद्र
कनहर नदी उफान पर ,सभी गेट खुले लेवल पहुंचा 255 के पार
तीन दिनों सेअगर बात की जाए सोनभद्र में लगातार बारिश होने से जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
वही सावन माह में मूसलाधार बारिश से कनहर एवम पांगन नदी आज उफान पर है।कनहर नदी में लगातार जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
फ्लड कंट्रोल रूम में तैनात अवर अभियंता दिग्विजय सिंह ने बताया कि करीब एक घंटे पूर्व अमवार में कनहर नदी का जलस्तर गेज की लेवल 255.500मीटर दर्ज की गई है।छग में लगातार बारिश हो रही है।
सूत्रों की माने तो करीब 6 मीटर अधिक बहाव छग में है ,कनहर नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई गई अशंका है।
अगर वही किसानों के लिए बात की जाए तो बारिश फायदेमंद है जो धान की नर्सरी सूख रही थी अब रोपाई के लिए किसान खेतों में लग चुके हैं किसानों के चेहरे पर छाई खुशी
ज्यादातर किसान तो ट्रैक्टरों से ही जुटा कर रहे हैं लेकिन अभी भी पुरानी परंपराएं देखने को मिल रही है हर बैल के साथ किसान अपने खेतों में लगे हुए हैं रोपाई को लेकर