
गौकशो ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के सामने शपथ ली अपराध नहीं करेंगे।
मवाना मेरठ संवादाता
थाना मवाना क्षेत्र में निवास करने वाले गोकश अपराधी जो पूर्व में जेल जा चुके है उनमें से अभियुक्त गुल्लू उर्फ गुलफाम पुत्र सत्तार निवासी तेलियों वाला कुआं कस्बा एवं थाना मवाना मेरठ एवं शहजाद पुत्र राहिल अटौरा रोड मोहल्ला कल्याण सिंह कस्बा एवं थाना मवाना मेरठ स्वय उपस्थित थाना आए और भविष्य में ऐसा अपराध नहीं करने की शपथ ली।