
कैमोर पुलिस थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक,
नवागत S.D.O.P वीरेंद्र धार्वे की
भी रही उपस्थिति।
मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्व साहब ए बारात के उपलक्ष्य में पुलिस स्टेशन कैमोर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नवागत अनुविभागीय अधिकारी. वीरेंद्र धार्वे की उपस्थिति रही , बैठक के दौरान नगर के अन्य विषयों जैसे नगर में अपराधिक गतिविधियों की स्थिति और रोकथाम पर भी विस्तृत चर्चा की गई , साथ ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी पर्वों में पुलिस प्रशाशन के पूर्ण सहयोग की भी नगर वाशियो को बात कही । इस बैठक के दौरान वार्ड पार्षद पप्पू टेलर,(शरीफ खान) , वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद वीरेंद्र बैगा, समाज सेवी कुक्कू मौलाना, गुरदीप सिंह वेदी नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार राजेश सिंघाई, राजेश चक्रवर्ती, श्याम गुप्ता, एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कैमोर नगर कार्यवाहक, विष्णु चतुर्वेदी, एवं भाजपा नेत्री रजिया बेगम और
अधिवक्ता ब्रह्मुहर्ति तिवारी की उपस्थिति रही ।।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट