
ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,
पीएम श्री के वि सुबाथू में हिंदी दिवस का आयोजन
पीएम. श्री. केंद्रीय विद्यालय सुबाथू में आज हिंदी दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ। विद्यालय में तीन दिन तक अवकाश होने के कारण 14 सितंबर को मनाए जाने वाले हिंदी दिवस का आयोजन 13 सितंबर को किया गया । प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी ने मां सरस्वती को माल्यार्पण किया तथा दीप – प्रज्वलित कर हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया। प्रशिक्षित स्नातक अध्यापिका श्रीमती लतिका चौधरी ने हिंदी भाषा की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए। डॉ पंकज कपूर स्नात्तकोत्तर हिंदी अध्यापिका तथा सचिव विद्यालय राजभाषा कार्यान्वयन, ने राजभाषा हिंदी की महत्ता को उजागर करते हुए हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाली विविध प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए सुलेख लेखन, नारा लेखन, श्रुतलेख, काव्य पाठ, दोहा – चौपाई – कविता अंत्याक्षरी, आशुभाषण, प्रश्न मंच तथा हास्य कवि दरबार प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए प्रशासनिक शब्दावली, प्रश्नोत्तरी तथा हिंदी टंकण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस पखवाड़े के अंतर्गत एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।