खबर सहारनपुर से
सरसीना के निकट अनियंत्रित कार ने खेत मे लगाई छलांग,खेत में काम कर रहा किसान बाल बाल बचा
हाईवे सुरक्षाकर्मियों और डायल 112 ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त कार को गन्ने के खेत से बाहर निकालवाय
तल्हेडी बुजुर्ग स्टेट हाईवे 59 से गुजर रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गन्ने के खेत में जा घुसी,इस दौरान खेत में काम कर रहा किसान कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गया।
रविवार को अब्दुल फारुकी निवासी बिजनौर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार स्विफ्ट डिजायर यूपी 32 जे जेड 4209 में सवार होकर देवबंद से सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव सरसीना के निकट पहुंचे तो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कार ने सड़क किनारे गन्ने के खेत में छलांग लगा दी,जिसके कारण कार चालक की पत्नी घायल हो गई जबकि चालक को मामूली चोटे आई। हाईवे पर हुई घटना को देखकर वहां सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने कार चालक की चोटिल पत्नी को एम्बुलेंस से देवबंद सामुदायिक केंद्र पहुंचा दिया।जिस समय कार ने खेत में छलांग लगाई उस समय सुखबीर पुत्र चन्दर निवासी सरसीना गन्ने के खेत में काम कर रहा था। कार उस किसान से चन्द कदम की दूरी से गुज़री लेकिन गनीमत रही कि वह कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। हादसे के कारण वह किसान काफी देर तक सहमा रहा लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसका ढांढस बंधाया, तब जाकर उस किसान की जान में जान आई। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे सुरक्षा टीम भी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए कार चालक से घटना की जानकारी लेकर उसे हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास किया। जिसके बाद हाईवे सुरक्षाकर्मियों नन्द किशोर और योगेन्द्रद्वारा हाइड्रा बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को गन्ने के खेत से बाहर निकालवाया गया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़