सरकार ने खोला गरीबों के लिए पिटारा

उरई(जालौन):

सरकार ने खोला गरीबों के लिए पिटारा, एक लाख आवास देनी की योजना, जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया गया- संजय गंगवार :

आज भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन द्वारा केन्द्रीय बजट को लेकर लल्ला धाम गेस्ट हाउस, उरई में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी । जिसके मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने बताया कि केंद्र व प्रदेश के कर दाताओं के लिए 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दिया है जिससे 1लाख मासिक आय वाले व्यक्ति की कर देयता शून्य हो जाएगी, 12 लाख तक की सामान्य आए वाले करदाताओं को कर छूट दी जा रही है। शहरीआवास निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए आवास प्रदान करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया है जिसके अंतर्गत 15000 करोड़ की लागत से एक लाख से अधिक घरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 2025 में ही 40000 घरों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है 2018 से अब तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15 करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी जा चुकी है यह संख्या भारत की ग्रामीण आबादी का 80% तक कर करती है 100% कवरेज प्राप्त करने के लिए जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ा दिया गया है और इसके बजट आवंटन को भी बढ़ाया गया है । सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रमों को सशक्त बनाया गया है इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं तथा किशोरियों का कल्याण सुनिश्चित करना है इसके अंतर्गत मोदी सरकार ने इस बजट के माध्यम से देश भर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कार्यरत एक करोड़ से अधिक वर्कर्स की जरूरतों को भी पहचाना है इसी क्रम में बजट शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब अन्नदाताओं के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए बजट पेश किया गया है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.घनश्याम अनुरागी, अनिल यादव, संजीव उपाध्याय, विवेक कुशवाहा, पुष्पेंद्र सेंगर, मनोज यादव अशोक राठौर, मनोज राजपूत, रामलखन, अमित निरंजन व कार्यकर्ता पूर्व सैनिक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे ।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख

उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment