खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से
नेट परीक्षा पास करके बेहट का नाम किया रोशन
बेहट निवासी असमा पुत्री जाहिद हसन ने नेट परीक्षा पास करके कस्बे ही नही जिले का भी नाम रोशन किया हैँ! बताया जाता हैँ की उसने ग्लोकल यूनिवर्सिटी से
बीएएलएलबी (बैच 2016-21) और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से एलएलएम (बैच 2021-23) किया। उन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 कि परीक्षा पास की है।
बता दे कि यूजीसी नेट परीक्षा में पास करने के बाद आप किसी भी बड़े संस्थान में पढ़ाने के लिए एलिजिबल होते हैं। साथ ही आप विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर या प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा सकते हैं।
शिक्षक के अलावा आप आईपी लीड, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव, ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव, सेंटर मैनेजर, लैब ट्रेनर आदि के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं।
यूजीसी नेट देने के बादकई सरकारी व गैर सरकारी अथवा किसी भी कॉर्पोरेट कंपनी में नौकरी कर सकते हैँ या रिसर्च का काम कर सकते हैं।
यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) देना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर्स (PG) की डिग्री होनी चाहिए। पीजी के अंतिम साल में भी आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा के लिए कोई तय उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) नहीं है। आप किसी भी उम्र तक नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 31 वर्ष (अनारक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़