ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर।
भारतीय जनता पार्टी जिन्दावाद के नारे लगाए। पखांजुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों सहित भाजपा मंडल पखांजुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने साफ़ सफाई किया। सफाई कार्य करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा ने शहर के समस्त वार्डो के गलियों में सफाई रखने हेतु नगरवासियो से अपील किया। स्वच्छ्य भारत सुंदर भारत, स्वच्छ्य पखांजुर सुंदर पखांजुर का नारा लगाये।इस अवसर पर नारायण साहा, शंकर सरकार, राजेश नायर, मनोज हालदार, दीपांकर राय, श्यामल मंडल, मोनिका साहा, बाबलू सरकार, गणेश साहा, दीपांकर सरद्दार, लाल्टू कुंडू, मनोज हालदार, शंकर नाग, रमेश नाग, कमलेश पटेल, गीता रानी हालदार, सिरगु बाई सिंह, जितेश मुखर्जी, सुकांत बिस्वास, मिथुन गाइन, धीरेन मंडल, बुधारू राम, गोपाल सरकार, प्रकाश शील, सुरेश शील, परिमल सरकार, सोनू सरकार, प्रवीर साहा, संदीप मजूमदार, निवास मिस्त्री, नांटू देवनाथ, सम्भू मजूमदार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।