तीरथ सिंह यादव
भूमि सम्वन्धी पाँच वाद किये गये दर्ज
पनवाङी/महोवा
थाना परिसर मे नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी की उपस्थित मे समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस मे सभी लेखपाल एव कानून गो की उपस्थित मे फरियादियो की समस्याओ को सुना गया जिसमे भूमि सम्वन्धी पाँच वाद दर्ज कर पुलिस टीम के साथ राजस्व कर्मियो को मौके पर भेज गुणवत्ता एव निष्पक्ष निस्तारण के निर्दिश अधिकारी ने दिये। समाधान दिवस मे उपस्थित एस एस आई महेन्द्र कुमार लेखपाल हरवंश वृजेन्द्र नितेन्द्र शिवकरण आदि लेखपाल एव कानून गो उपस्थित रहे।