
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी के मन की बात.
देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी कैडेट करते हैं मदद : मोदी
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न शक्ति केंद्रो पर सुना गया।
भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला मंत्री संजू लढ्ढा, नगर मीडिया प्रभारी लोकेश मिश्रा, बुथ अध्यक्ष गोपाल पूर्बिया, नीलेश नीलमणि द्वारा चामटी खेड़ा चौराहे पर एवं भाजपा नगर मंडल चित्तौड़गढ़ के 12 शक्ति केंद्र पर मन की बात के 116 वें एपिसोड को शक्ति केंद्र मीठाराम
जी का खेड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद एनसीसी का कैडेट रहा हूं और इसके अनुभव मेरे लिए अनमोल हैं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी कैडेट आगे बढ़कर मदद करते हैं। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के 162वें जन्म दिवस को खास तरीके से मनाने, 11-12 जनवरी को दिल्ली
भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलाग का आयोजन करने एवं जिन युवाओं के परिवार से राजनिति में कोई भी नही है ऐसे युवाओं से राजनीति में आने की अपील की। इस दौरान मन की बात कार्यक्रम में संयोजक परमजीत सिंह वधावा, नगर महामंत्री घनश्याम लोट, नगर उपाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत बैरवा, भगवान लाल जोनवाल, धनराज बैरवा, जगदीश लोदवाल, अर्जुन डांगी, कृष्ण धवन, सुरेश वैष्णव, सुनील, कन्हैयालाल, गोपाल भांबी, पिंटू मीणा, बहादुर बैरवा, ठाकुर आदि
कार्यकर्ता मौजूद रहे। गंगरार। इसी प्रकार रविवार को जिले में साडास मंडल के चौगावड़ी शक्ति केन्द्र बूथ संख्या 42 पर भाजपा जिला महामंत्री चित्तौड़गढ़ देवी सिंह राणावत के नेतृत्व में रघुनाथ सिंह, कौशलेन्द्र त्रिपाठी, दुर्गा सिंह, रतन सिंह, जीएसएस उपाध्यक्ष संजय टेलर, हमेर सेन, भैरू जाट, पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, इन्दर सिंह, मेहेन्द्र सिंह आदि ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116वें संस्करण को सुना।