
रतलाम संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा
मध्यप्रदेश प्रदेश का दूसरा बड़ा औद्योगिक निवेश( एम पी आई डी सी)
क्षेत्र रतलाम के पास,संरचना तैयार होने लगी है l वर्तमान मे फोरलेन सड़क,
बिज और पाइपलाइन के साथ
350 करोड़ रुपए से इंफ्रास्ट्रक्चर
डेवलप हो रहा है। 8 मल्टीनेशनल कंपनियां उद्योग लगाने के लिए आगे आई
हैं। इनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर की
आयशर मोटर्स,दिल्ली की सोलर उपकरण टीयूएल, राजस्थान की
गोल्ड क्रस्ट और जील रैन वियर
शामिल हैं।
औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) ने कंपनियों को
स्थान भी दिखाये है । अब तक अनुमति 3 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव आने के बाद
एमपीआईडीसी को उम्मीद है कि
यह आंकड़ा 10 हजार करोड़ तक
जा सकता है। निवेश क्षेत्र में 334
बड़े-छोटे आकार के प्लॉट्स हैं। रेल
इनमें कुछ एमएसएमई यूनिट के
लिए तो कुछ कमर्शियल और
रेसीडेंशियल भी हैं। इनके अनुसार
विकास कार्य किए जा रहे हैं।
कुल 1446 हैक्टर क्षेफल मे विकास होना है इसमें रतलाम के छे गांव बिडबोद,जुलवनिया, पलसोड़ी, जामथुन, रामपुरिया सरवानी खुर्द की सरकारी भूमि शामिल है l
रोड कनेक्टिविटी l दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, बाजना फोरलने से रोड द्वारा कनेक्टिविटी,l रेलवे,राधाकृष्णन रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी
पानी उपलभता lकनेरी डेम का 8.5 एमसीएम पानी औद्योग के लिये संरक्षित रहेगा l निवेश क्षेत्र तक पानी लाने के लिये 17 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा रही है l
467 करोड़ रूपये प्रारंभिक स्वीकारत राशि l
लगभग 70 प्रतिशत लेबर स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र की ही रहेगी l
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आधारशीला रखी गई l