चिरापाटला मे चला प्रशासन का बुलडोजर विरोध के बावजूद 15 दुकाने अतिक्रमण की हटाई 

अकरम खान न्यूज़ रिपोर्टर

चिचोली ब्लॉक के ग्राम चिरापाटला मे विगत दिनो नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे साग सब्जी दुकान लगाकर बैठी दो महिलाओ के कार की चपैट आने के बाद गंभीर घायल होने पर प्रशासन जागा है जिसके तहत कलेक्टर नरेन्द्र सुर्यवंसी महोदय जी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजीव कहार के निर्देश पर क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाने के निर्देशन मे तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने राजस्व अमला और पुलिस बल के सहयोग से 15 कच्ची पक्की सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई दुकानो पर बुलडोजर चलाकर तोड दी है वही नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो की दुकाने हटाई गई है वही चिरापाटला गांव सहित क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है देर शाम होने पर कुछ दुकानदारो को सोमवार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गये है सोमवार को पुन चिचोली चिरापाटला क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी

Leave a Comment