
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
गंगरार शनिवार को
पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ T के प्रदेशाध्यक्ष से मिले निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले की कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से संपन्न हुआ न । संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी की अध्यक्षता में सभी ब्लॉक से अध्यक्ष व महामंत्री की • उपस्थिति में जिला अध्यक्ष पद पर महेश जांगिड, जिला – उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गंगरार, जिला महामंत्री नगेंद्र सिंह वे रास्लोत, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा चित्तौड़, प्रदेश प्रतिनिधि मिठूलाल सोनी को निर्विरोध सर्व सहमति से घोषित किया गया । सभी का माला व उप्रणा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री जांगिड़ और जिला उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सदैव के हित का कार्य करेंगे । कर्मचारी हित सदा सर्वोपरि रहेगा ।