पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई बैठक

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई बैठक

हजारीबाग : दिनांक 18 जनवरी 2025 पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई बैठक में, मोः हकीम ने कहा झारखंड को अलग हुए 25 वर्ष हो चुका आज झारखंडियों को मिला क्या झारखंडी बेटा बेटियां को सरकार निकम्मा बना दिया है बीजेपी की सरकार लगभग 16 से 17 वर्ष तक सत्ता में रही उसने भी झारखंडी कौन का परिभाषित नहीं कर सका वर्तमान की सरकार माननीय हेमंत सोरेन झारखंडियों को झुनझुना पकड़ा दिया यह हम झारखंडियों का दुर्भाग्य है चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सिर्फ और सिर्फ वोट लेना जानती है झारखंडियों का हित एव विकास से दूर होते जा रही है, इससे अच्छा तो हम बिहार ही में थे झारखंड राज्य बनाकर हम लोग पछता रहे हैं वर्तमान की सरकार अगर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीयता पर घोषणा नहीं करती है तो हम लोग पुरजोर तरीके से आंदोलन करने का बाध्य रहेंगे,

खतियानी परिवार आगामी 26 जनवरी को कन्हरी रोड खतियानी चौक पर नजदीक जेपीएम हॉस्पिटल के सामने राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा जिसका मुख्य अतिथि होंगे पूर्व सांसद माननीय भुवनेश्वर प्रसाद मेहता

बैठक में उपस्थित, बोधी सावँ, तनवीर अहमद, महेश विश्वकर्मा, मोहम्मद आशिक, प्रदीप कुमार मेहता, मोहम्मद फखरुद्दीन, अमर कुमार, ऐनल हक, बिंदु देवी,वह अन्य

Leave a Comment