
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस
रस्तोगी
एनसीसी मवाना के कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन व सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मेरठ सैन्य छावनी स्थित एशिया के सबसे बडे आरवीसी सैन्टर व कालिज का शैक्षिक भ्रमण किया।
कर्नल मृदुल मित्तल ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को आरवीसी सैन्टर एण्ड कालिज का भ्रमण कराने का उद्देश्य उनको सेना में कुत्तों एवं घोडों की महत्ता व प्रशिक्षण बोध कराना था। कैडेट्स के भ्रमण के दौरान आरवीसी स्टाफ के माध्यम से उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम व खोजी कुत्तों एवं घोडों की कुशलता का प्रदर्शन करते हुए माक ड्रिल का शानदार आयोजन किया गया। जिसको देखकर समस्त एनसीसी कैडेट्स रोमांचित हो उठे। इस अवसर पर कैडेट्स ने घुडसवारी का आनन्द लेते हुए आरवीसी स्टाफ से अनेक प्रश्न किये जिसके उत्तर व डैमो देते हुए कैडेट्स की जिज्ञासाओं को शान्त किया गया।
इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार, नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार, लेफ्टिनेंट बलराज सिंह, लेफ्टिनेंट शिखा गुप्ता, द्वितीय अधिकारी अतुल देव गौतम, उमेश कुमार, हवलदार अनुज कुमार, आरवीसी सैन्टर के सूबेदार प्रदीप कुमार, नायब सूबेदार आरबी यादव, नायक लोकेन्द्र एवं सैंकडों एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।