ब्यौहारी। थाना क्षेत्र ब्यौहारी अन्तर्गत ग्राम घोरसा में कुएं में गुमशुदा व्यक्ति अनुज अगरिया की मिली लाश से पूरे गांव में शोक का वातावरण निर्मित रहा इस संबंध मे हासिल जानकारी के अनुसार ग्राम घोरसा निवासी अनुज अगरिया पिता दीनदयाल अगरिया उम्र करीब 28 वर्ष विगत चार दिनों से लापता था उसकी लाश ग्राम घोरसा में एक कुये में मिलने से गांव में शोक का वातावरण निर्मित हो गया और उसके परिजन हत्या की आशंका के कारण रीवा शहडोल मुख्य मार्ग पर आन्दोलन के लिए बैठ गये घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन दोपहर 11 बजे से सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिये थे जिसके कारण करीब दो घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा परिजन स्क्वाड डाग से जांच कराने की मांग पर अड़े रहे थाना प्रभारी की समझाइश पर शाम करीब चार बजे लोग सड़क से हटे तब जाम खुलने पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई इसके बाद पुलिस द्वारा कुये से लाश बाहर निकलवाया गया मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ब्यौहारी में चांदनी लाज में काम करता था चार दिन पहले लाज के काम से फुर्सत होकर ब्यौहारी से अपने गृह ग्राम घोरसा के लिए करीब 6.30 बजे चला किन्तु घर नहीं पंहुचा तब उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ब्यौहारी में दर्ज कराई गई थी गुमशुदा व्यक्ति की लाश कुये में मिलने एवं मृत्यु के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। और परिजनों की मांग पर शहडोल से स्क्वाड डाग बुलवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृत्यु के कारणों से पर्दा नहीं उठ सका है मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
लोकेशन व्यवहारी
विनोद तिवारी की रिपोर्ट