चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा के विशाल बाइक रैली में उमड़ा समर्थकों का जन सैलाब

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा के विशाल बाइक रैली में उमड़ा समर्थकों का जन सैलाब।

हमारी जीत सदर विधानसभा क्षेत्र की एक एक जनता जनार्दन की जीत होगी :– हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

रैली का सफर हर्ष अजमेरा के कार्यालय से शुरू हुआ और शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। यह रैली कचहरी चौक, आनंद चौक, छठ तालाब, झंडा चौक, बंशीलाल चौक, बड़ा बाजार चौक, सरदार चौक, पंच मंदिर चौक, महावीर स्थान, महेश सोनी चौक, कानी बाजार, जादो बाबु चौक, रामनगर, विष्णुपूरी, कुम्हारटोली, ग्वालटोली चौक, जैक एंड जिल स्कूल, इमली कोठी चौक, सिमरा रेस्ट हाउस, हुरहुरू चौक, फारेस्ट कॉलोनी, कारमेल चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, नीलाम्बर पीताम्बर, आनंद पुरी चौक, बाबुगांव चौक, कोर्रा चौक, मटवारी, पीटीसी चौक, हीराबाग, दिप्पुगढ़ा, कन्हरी रोड, होमगार्ड चौक, सिंदूर, कोलघटी चौक, मंडई, पेलावल कल्लू चौक और इंद्रपुरी चौक से होते हुए अपने समापन स्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में हर्ष अजमेरा के समर्थक उनके झंडा लहराते हुए साथ चल रहे थे। खुली वाहन में सवार होकर हर्ष अजमेरा हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते दिखे। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की वे इवीएम के 23 नंबर बटन को दबाकर छड़ी चिन्ह को अपना समर्थन दें। उनके समर्थकों के द्वारा लगातार नारे लगाए जा रहे थे जिसमें अबकी बार, जनता की सरकार – हर्ष अजमेरा के साथ, सदर में बदलाव लाना है, हर्ष को जिताना है,हर घर की यही पुकार – हर्ष अजमेरा अबकी बार
जैसे नारों की गूंज गूंजती रही। रैली के दौरान हजारीबाग के नागरिकों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकलकर माला और फूलों के गुलदस्ते भेंट कर हर्ष अजमेरा का भव्य स्वागत किया। उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया, जिससे यह साफ जाहिर हुआ कि हजारीबाग का हर वर्ग इस युवा प्रत्याशी में अपना भविष्य देख रहा है। घरों की छतों से महिलाओं और युवतियों ने पुष्प वर्षा कर हर्ष अजमेरा का हौसला बढ़ाया।

हर्ष अजमेरा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव है। हर एक मतदाता का यह अधिकार है कि वह बदलाव के लिए सही निर्णय लें। मैं यहां किसी पार्टी का प्रतिनिधि नहीं हूं ,बल्कि आपकी समस्याओं और आपके अधिकारों का प्रतिनिधि हूं इस चुनाव में आपका समर्थन सिर्फ एक प्रतिनिधि को नहीं, बल्कि अपने ही बेटे और भाई को दिया जाएगा। आपके आशीर्वाद से ही हम सब मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। परिवर्तन की इस राह में आप सब मेरे साथ रहें और 23 नंबर बटन दबाकर छड़ी को अपना समर्थन दें। आपका एक-एक वोट सदर विधानसभा क्षेत्र में एक नई शुरुआत करेगा साथ ही हर्ष अजमेरा ने कहा कि पिछले 15 दिनों से मैंने सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच आशीर्वाद मांगने का काम किया है इस दौरान हर जगह पर जिस प्रकार आप सभी ने अपना समर्थन और आशीर्वाद मिला हुआ मेरे लिए अमूल्य है, आप सभी 13 तारीख को ईवीएम संख्या 23 पर बटन दबाकर अपना आशीर्वाद मुझे अवश्य प्रदान करें ताकि हजारीबाग को विकास की एक नई धाराओं की ओर अग्रेषित किया जा सकें।

Leave a Comment