हजारीबाग में मुन्ना सिंह की पदयात्रा को मिला अपार जनसमर्थन

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

हजारीबाग में मुन्ना सिंह की पदयात्रा को मिला अपार जनसमर्थन, बार एसोसिएशन ने दिया पूर्ण समर्थन

हजारीबाग, 11 नवंबर: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, हजारीबाग में कांग्रेस पार्टी और इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य पदयात्रा की। इस पदयात्रा को देखकर हजारीबाग के स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह देखा गया, और भारी संख्या में लोग इस जनसमर्थन यात्रा में शामिल हुए।

पदयात्रा के दौरान मुन्ना सिंह ने हजारीबाग बार एसोसिएशन का भी दौरा किया, जहां उन्होंने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू, सचिव सुमन सिंह, और अधिवक्ता रवि रंजन सिंह समेत एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने मुन्ना सिंह को अपना समर्थन देते हुए भरोसा जताया कि वे न्याय, समानता, और संविधान की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।

मुन्ना सिंह ने इस अवसर पर प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, “हजारीबाग के लोगों ने मुझे जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं उसके लिए तहे दिल से आभारी हूं। आज प्रचार का आखिरी दिन है, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मैं हजारीबाग के हर एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ हूं, यहां के लोगों ने मुझे अपनाया है, और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि वे मुझे जब भी ढूंढेंगे, मैं उनके बीच ही खड़ा मिलूंगा।”

इस ऐतिहासिक पदयात्रा में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय कार्यकर्ता, और आमजन ने भी हिस्सा लिया, जिससे हजारीबाग की जनता में बदलाव की उम्मीद और अधिक मजबूत हुई है।

Leave a Comment