
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
बड़कागांव विधायक सूश्री अम्बा प्रसाद के भाई अंकित राज ऊपर जानलेवा हमला।
आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र महतो एवं अन्य द्वारा अंकित राज्य के वाहन को रोक कर घटना को दिया गया अंजाम ।
हजारीबाग। प्रखंड अंतर्गत बादाम में सोमवार देर रात्रि लगभग 9.00 बजे गोंदलपुरा से बैठक करके आने के क्रम में हरली निवासी सह आजसू पार्टी के लठैत गुंडा व हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र महतो व अन्य 7-8 अपराधी द्वारा विधायक अम्बा प्रसाद के भाई सह कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज के गाड़ी रोककर गाड़ी को जबरन तलाशी की तथा उनके साथ मार-पीट कर हमला कर गाड़ी में बैठे पत्रकार आशिष कुमार साव के साथ मारपीट करने लगें और कपडे फाड़ दिया। वहीं किसी तरह हो-हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों की इकट्ठा होने के बाद सभी आजसू कार्यकर्ता रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। वहीं ग्रामीणों को सूचना प्राप्त होने के बाद लोग थाना में इकट्ठा हो गए और सभी ने घटना की निंदा की । बड़कागांव थाना प्रभारी से मिलकर आवेदन सौंपा और अपराधियों कि गिरफ्तारी की मांग करने लगें। वहीं थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध करवाई की जा रही है।और अपराधी बहुत जल्द सलाखों के पीछे रहेंगे।