चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भगवा में हुआ हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र
नरेश सोनी संवाददाता, हजारीबाग
हजारीबाग:गांधी मैदान मटवारी से भव्य रोड शो शहर के गांधी मैदान, कोर्रा चौक, देवांगन चौक, निलाम्बर- पीताम्बर चौक, पी.डब्लू. डी चौक, बिरसा चौक, डिटिंक बोर्ड चौक, इन्द्रपूरी चौक, बडा आखाडा, जादो बाबु चौक, महावीर स्थान चौक, गिलान चौक, छोटा ग्वाल टोली चौक, झंडा चौक, भगत सिहं चौक, आनंदा चौक, डिटिंक बोर्ड चौक, पीटीसी चौक होते हुवें पुनः गाँधी मैदान में रोड शो का समापन हुआ। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकताओं में गजब का उमंग और उल्लास देखते बन रहा था। शहर के दर्जनो चौक चौराहों पर शहर वासियों व भाजपा के कार्यकताओं नेताओं ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि नेता नही बेटा, भाई व दोस्त बनकर काम करूंगा।
उन्होनें लोगो से अपील किया कि आप सब अपना अशीर्वाद दे व सेवा करनें का मौका दें। जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिहं नें कहा कि रोटी बेटी माटी की पुकार इस बार झारखंड मे भाजपा सरकार। जनता का यह जन सैलाब बता रहा है कि हजारीबाग सदर विधानसभा मे एतिहासिक जीत होगी। आने वाले 13 तारिख को ईवीएम नंबर 02 पर अपना बहुमूल्य वोट कर राष्ट्र व राज्यहित मे भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद को विजयी बनानें का लोगो से आग्रह किया।