
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग
डॉ नजीर अंसारी ने सुदूरवर्ती क्षेत्र चिचिकला में चलाया जनसंपर्क अभियान
चरही (हजारीबाग)। मंगलवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी डॉ नजीर अंसारी ने चुरचू प्रखण्ड के चिचिकला ग्राम में जनसंपर्क किया। जिसकी अध्यक्षता नंदलाल राम और हिरामन राम जी ने की। ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव जंगलों के बीच बसा हुआ है एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां रोज़गार, आवास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिऐ प्राथमिक विद्यालय और खान पान की उचित व्यवस्था नहीं हैं । मूल सुविधाओं से वंचित होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। मौके पर डॉ. नज़ीर अंसारी ने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ की अहमियत समझाई और एक छोटी सी मदद के रूप मे मुफ्त चिकित्सा के लिए चिकित्सा स्लिप दी, इससे ये सभी मुफ़्त जांच और ईलाज करवा पाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिऐ बदलाव करना अति आवश्यक है।