नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने को लेकर एकजुट हुए 21 पार्षद,शहर में राजनीति सरगर्मी तेज हुई।
नर्मदापुरम मे वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को हटाने के लिए पिछले सप्ताह से चल रही राजनीति मंगलवार को खुलकर सामने आई, नाराज पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरपालिका पहुंचकर अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को हटाने के लिए पत्र सौंपा,आवेदन सौंपने वाले पार्षदो में 21 पार्षद एकजुट दिखाई दिए।पत्र पर 33में से 21 पार्षदों के हस्ताक्षर, नाम और पद की सील लगी है। नगर पालिका परिषद का सम्मेलन लंबे समय से नहीं हो पाया है। जिससे शहर के वार्डों में विकास कार्य रुके पड़े है। परिषद का सम्मेलन आयोजित करने की मांग को लेकर पिछले दिनों कुछ पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा था।
नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट-