
नवरात्र उत्सव का समापन
संवाददाता महावीर जैन
सुखेड़ा, नगर में नवरात्रि गरबा महोत्सव का हुआ समापन नवरात्र में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर माता की आराधना करने वाले सभी बालिकाओं को मुख्य अतिथि जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह जी चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण में सुखेड़ा चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह जी राठौड़ सरपंच महावीर जी मेहता उपसरपंच रवि जी राठौड़ भी शामिल रहे नगर में नो दिवसीय नवरात्रि गरबा महोत्सव आयोजन नवदुर्गा उत्सव समिति तेलीघाटी द्वारा किया गया गरबे में हजारों की संख्या मे बहनों ने गरबा किया समिति द्वारा सुखेड़ा चौकी आरक्षक राजेश पटेल व अनिल सोलंकी का भी स्वागत किया गया